मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेट्रीमोनियल साइट पर निकाह का वादा कर मुंबई के बिजनेसमैन ने किया दुष्कर्म - मुंबई के बिजनेसमैन ने किया दुष्कर्म

राजधानी में लड़की से निकाह करने के नाम पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की आरोपी से पहचान मेट्रीमोनियल साइट के जरिए हुई थी. निकाह का झांसा देकर आरोपी ने होटल में बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए.

rape
रेप

By

Published : Jun 28, 2021, 5:05 PM IST

भोपाल। एक लड़की को मेट्रीमोनियल साइट पर मुंबई के बिजनेसमैन से निकाह तय करना भारी पड़ गया. आरोपी ने भोपाल आकर निकाह करने के नाम पर लड़की को होटल नूर उस सबा बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने निकाह करने से मना कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर कोहेफिजा पुलिस ने का मामला दर्ज कर लिया है.

9 महीने तक लड़की करती रही शादी के लिए मिन्नतें
मिली जानकारी के मुताबिक, मेट्रीमोनियल साइट पर युवती की पहचान मुंबई के बिजनेसमैन से हुई थी. आरोपी ने लड़की से निकाह करने का वादा किया था. भोपाल आकर निकाह करने के नाम पर लड़की को होटल बुलाया इसके बाद ज्यादती की. इसके बाद आरोपी ने निकाह करने से इनकार कर दिया. पीड़िता नौ माह तक निकाह करने की मिन्नतें करती रही. इसके बाद पीड़िता ने कोहेफिजा थाने में एफआईआर दर्ज करायी. पुलिस ने छेड़छाड़, धमकी देने और ज्यादती करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

राजधानी एक बार फिर शर्मसार, हैदराबाद से भोपाल बुलाकर नाबालिग से रेप, आरोपी फरार

मेट्रीमोनियल साइट पर हुआ था दोनों का परिचय
भोपाल में रहने वाली 31 साल की लड़की विदिशा में जॉब करती है. उसने कोहेफिजा पुलिस को बताया कि जून 2020 में उसकी मेट्रीमोनियल साइट से मुंबई के मलाड में रहने वाले बिजनेसमैन इस्माइल सैय्यद से पहचान हुई था. इस्माइल ने प्रोफाइल में खुद की उम्र 35 लिखी थी. दोनों के बीच बातचीत होने के बाद निकाह भी तय हो गया. निकाह की तारीख 15 सितंबर 2020 तय हो गई थी. इस्माइल मुंबई से 15 सितंबर को भोपाल आया और निकाह के नाम पर जबरन शारीरिक संबंध बनाए.

यह जून 2020 का मामला है. पीड़िता छिंदवाड़ा की रहने वाली है. पीड़िता ने मेट्रीमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था, जहां उसकी पहचान एक बिजनेसमैन से हुई थी. इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगी. आरोपी जून में यहां आया और निकाह करने का दावा किया. इसके बाद पीड़िता के साथ गलत काम किया. पीड़िता ने बार-बार निकाह करने की बात कही लेकिन आरोपी नहीं माना. इसके बाद महिला ने शिकायत दर्ज करायी.

रामस्नेही मिश्रा, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details