मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Muharram 2023: मोहर्रम के चलते भोपाल में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, जाम में नहीं फंसना चाहते तो इन मार्गों का करें उपयोग

मोहर्रम पर भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. असुविधा से बचने के लिए परिवर्तित मार्गों का प्रयोग करें. शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद VIP रोड बंद रहेगी. यहां से लें भोपाल के रूट डायवर्ट के बारे में जानकारी.

Muharram 2023
भोपाल में रूट डायवर्ट

By

Published : Jul 29, 2023, 11:38 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 11:53 AM IST

भोपाल। पूरे देश में मोहर्रम का त्योहार मनाया जा रहा है. जिसको लेकर राजधानी भोपाल में भी ताजिया का जुलूस निकाला जाना है. भोपाल पुलिस ने शनिवार के दिन मोहर्रम के जुलूस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. भोपाल यातायात पुलिस ने इसको लेकर आवश्यकता अनुसार ट्राफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. मोहर्रम पर शनिवार को भोपाल पुलिस ने चार कैटेगरी में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाया है. यात्री बसों, भारी वाहनों, आम वाहनों और एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है. दोपहर 12 बजे से वीआईपी रोड पर सामान्य वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगा. इसके लिए एयरपोर्ट जाने के लिए घर से जल्दी निकलें और वैकल्पिक रास्ते का उपयोग करें.

मोहर्रम के चलते भोपाल में बदली ट्रैफिक व्यवस्था

यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था दोपहर-12ः00 बजे:इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी. राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें हलालपुर बस स्टैण्ड पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. हलालपुर से आईएसबीटी बस स्टेण्ड एवं आईएसबीटी से हलालपुर बस स्टेण्ड आवागमन करने वाली बसें बायपास मार्ग का उपयोग कर सकेंगी. शहर के अन्तरिक मार्गों से आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन दोपहर 12ः00 बजे:रोशनपुरा चौराहे से पाॅलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी और मोती मस्जिद, पीरगेट, इमामी गेट, राॅयल मार्केट, जीएड चौराहा, भोपाल टाॅकीज और आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

जुलूस के समय वैकल्पिक मार्ग:भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. नये शहर से प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

MP Police Weekly Off: पुलिस पर मेहरबान शिवराज सरकार! CM का ऐलान-पुलिसकर्मियों को मिलेगी सप्ताह में छुट्टी, पेट्रोल और हेल्थ चेकअप के लिए बढ़ा भत्ता

Muharram 2023: रियासत के ताजिए की सेहराबंदी करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुल्क में अमन और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए मांगी दुआ

दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग:नये भोपाल से पुराने भोपाल शहर जाने के लिए रोशनपुरा चौराहा से कन्ट्रोल रूम, लिलि चौराहा, काली मन्दिर तलैया, भारत टाॅकिज चौराहा, हमीदिया रोड होकर आवागमन कर सकेंगे. बैरागढ़ एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. वहीं, सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबढ़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे. भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग:दोपहर 12ः00 से आवश्यकतानुसार वीआईपी रोड पर सामान्य वाहन जीप/कार दुपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंन्धित रहेगा. अतः समय का प्रबंधन करते हुए एयरपोर्ट जाने के लिए निम्न मार्ग का उपयोग करें. राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.

Last Updated : Jul 29, 2023, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details