भोपाल। डीआईजी (DIG) इरशाद वाली ने मुफ्ती अब्दुल रज्जाक के निधन के बाद पुराने भोपाल को छावनी में तब्दील कर दिया है. भोपाल डीआईजी का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति जनाजे में शामिल होगा, तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. कोरोना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. राजधानी भोपाल में कोरोना के केस लगभग 450 के आसपास पहले के मुताबिक कम होकर आए हैं. उसे और कम करने की जुगत में प्रशासन लगा हुआ है. बीती रात शहर मुफ्ती के मौत के बाद लोगों की अधिक संख्या में उनके जनाजे में शामिल होने की आशंका है जिसके बाद पुराने भोपाल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
जनाजे में शामिल होने वालों पर अब होगी FIR
भोपाल डीआईजी ने बताया कि जो लोग जनाजे में अनावश्यक रुप से शामिल होगा, उसके ऊपर केस दर्ज किया जाएगा. उनका जनाजा दोपहर लगभग 1 बजे के समय पर निकलेगा और 2 बजे की नमाज होगी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होने की संभावना है. इसके चलते पुलिस ने पुराने भोपाल को छावनी में तब्दील कर दिया है. पुराना भोपाल पहले ही संवेदनशील माना जाता है, कोरोना कर्फ्यू लगातार जारी है और पुराने भोपाल में कोरोना के केस के भी मामले ज्यादा सामने आते हैं जिसके चलते यह कदम उठाया गया है.
मंत्री मोहन यादव के 'कड़वे वचन'- किसी को नहीं लगाया जबरदस्ती , उनको जरुरत थी इसलिए काम करने आए हैं