भोपाल। एमपी टूरिज्म प्रदेश में वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश के क्षेत्रों में स्कूबा डाइविंग की शुरुआत करने जा रहा है. इसके लिए बुथवार को पर्यटन विकास निगम के एमडी विश्वनाथन ने राजधानी के बड़े तालाब में स्कूबा डाइविंग का ट्रायल किया.
अब प्रदेश में भी स्कूबा डाइविंग
प्रदेश के कई स्थान जैसे बोट क्लब भोपाल और हनुवंतिया टापू जैसी पर्यटक जगहों पर अब सैलानी जल्द ही स्कूबा डाइविंग का मजा उठा सकेंगे. यह मध्य भारत का पहला वाटर एडवेंचर होगा, जो यहां जल्द ही शुरु किया जाएगा. अब मध्यप्रदेश के वॉटर एडवेंचर लवर्स को यह शौक पूरा करने के लिए गोवा, मॉरीशस या बैंकॉक जैसी जगह पर जाना पड़ता है, लेकिन अब प्रदेश में यह सुविधा उपलब्ध होने से केवल मध्यप्रदेश में ही नहीं मध्य भारत के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ आसपास के कई राज्यों के लोग इसका आनंद उठा सकेंगे. स्कूबा डाइविंग का भोपाल में सफल परीक्षण होने के बाद, अब जल्द ही सुरक्षा और सावधानियों के संबंधित व्यवस्थाओं की तैयारी पूरी कर इसे पर्यटकों के लिए शुरु किया जाएगा.
टूरिज्म एमडी ने बड़े तालाब में किया ट्रायल