मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: रेलवे अधिकारियों के संग सांसदों की बैठक, समस्याओं पर हुई चर्चा - etv bharat news

भोपाल में रेलवे के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कई सांसदों ने बैठक में रेलवे से जुड़ी समस्याओं के निदान पर चर्चा की और कई कामों को लेकर रेल अधिकारियों को सुझाव भी दिए.

रेलवे अधिकारियों के संग सांसदों की बैठक

By

Published : Sep 16, 2019, 11:46 PM IST

भोपाल। भोपाल के निजी होटल में रेलवे के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों के सांसदों ने शामिल होकर अपने- अपने क्षेत्र से जुड़ी रेलवे की समस्याओं पर चर्चा की. इसके अलवाल रेल प्रशासन की कई समस्याओं पर अपने सुझाव भी दिए.

रेलवे अधिकारियों के संग सांसदों की बैठक

तकरीबन तीन घंटे चली इस बैठक में जहां राज्यसभा सांसद प्रभात झा, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह सहित लगभग आठ सांसद बैठक में शामिल हुए. इस दौरान रेलवे से जुड़ी समस्याओं के निदान पर चर्चा की गई और कई कामों को लेकर रेल अधिकारियों को सुझाव भी दिए गए.

होशंगाबाद से सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि लोकल ट्रेन के लिए जो सेंटर बन रहे हैं, उन्हें जल्दी बनाने का सुझाव दिया है. ताकि बीना-भोपाल, भोपाल-होशंगाबाद आदि ट्रेन चालू हों. उन्होंने कहा कि और बेहतर ट्रेन सुविधआएं हों इसके लिए भी सुझाव दिये है.

वहीं भोपाल संसाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हबीबगंज में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की गई. उन्होंने कहा कि बैठक में भोपाल से पुणे और मुंबई जाने वाली ट्रेन को शुरू करने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details