भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2017 में चयनित अभ्यार्थियों की अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी है. जिसके विरोध में पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापकों ने शहर के शाहजहानी पार्क में धरना प्रदर्शन कर दिया. पीएससी चयनित सहायक प्रध्यापक संघ के अध्यक्ष का कहना है कि सहायक प्रध्यापक भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित हुए 9 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी नियुक्ति के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.
पीएससी में चयनित अभ्यार्थियों की 9 महीने बाद भी नहीं हुई नियुक्ति, विरोध में किया धरना प्रदर्शन
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2017 में चयनित अभ्यार्थियों की अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी है. जिसके विरोध में पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापकों ने शहर के शाहजहानी पार्क में धरना प्रदर्शन कर दिया.
पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रकाश खातरकर ने बताया कि एमपीपीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में ढाई हजार अभ्यार्थी चयनित हुए थे लेकिन अभी तक उच्च शिक्षा विभाग में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की गई है. इस कारण सरकारी कॉलेजों में भी हालात बहुत खराब हो चुके हैं. अध्यक्ष ने बताया कि शासन द्वारा विभाग के माध्यम से समय पर न्यायालय को जवाब प्रस्तुत नहीं किया जा रहा जिस कारण सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति में अधिक समय लग रहा है.
सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में अनुसूचित जाति के 535 और अनुसूचित जनजाति के 440 अभ्यार्थी चयनित हुए थे जो मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है लेकिन प्रदेश सरकार ने चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. जिससे नाराज सहायक प्राध्यापक अब आंदोलन करने पर उतर आए है. पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक संघ ने सरकार द्वारा समय रहते मांगों का समाधान नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.