भोपाल। लोक सेवा आयोग द्वारा 2019 भर्ती परीक्षा के संशोधित परिणाम जारी किए गए हैं. इसके साथ ही इन परीक्षाओं के पूर्व में जारी किए गए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के परिणाम शून्य घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवारों को अब फिर से मुख्य परीक्षा देनी होगी. इसके बाद वे अगले चरण के लिए चयनित हो सकेंगे.
हाई कोर्ट में पहुंचा था मामला :आयोग द्वारा आयोजित भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण का मामला व अन्य मुद्दों के चलते मामला हाई कोर्ट पहुंचा था. हाई कोर्ट ने मप्र लोकसेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के रिज़ल्ट को पुनः जारी करने के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेश व सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों पर एमपीपीएससी ने रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया की. इसी क्रम में आयोग ने नए फार्मूले से सिविल सर्विस परीक्षा 2019 के संशोधित रिज़ल्ट घोषित किया है .