MPPSC Recruitment 2023:मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने प्रदेश भर में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में एमपीपीएससी (MPPSC) के प्राचार्य एवं उप निदेशक (प्रिंसिपल और डिप्टी डायरेक्टर) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं. बता दें कि अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर भर सकते हैं. आएअ जानते हैं इस पह से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
एमपीपीएससी में किन पदों पर निकली भर्ती: MPPSC ने प्रिंसिपल और डिप्टी डायरेक्टर के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी करते हुए कुल 181 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसमें प्राचार्य(प्रिंसिपल) प्रथम श्रेणी के लिए 29 पद, प्राचार्य(प्रिंसिपल) द्वितीय श्रेणी के लिए 96 पद तो वहीं उप निदेशक(डिप्टी डायरेक्टर) के लिए 8 पद, असिस्टेंट(सह निदेशक, तकनीकी) के लिए 48 पद हैं, जिनपर आप आवेदन कर सकते हैं. इसी के साथ बता दें कि आवेदन भरना 3 अप्रैल से शुरू होगा, जिसकी आखिरी तारीख 2 मई है.
एमपीपीएससी के भर्ती पदों पर आयु सीमा:MPPSC ने आवेदनकर्ताओं की आयु सीमा कुछ इस प्रकार रखी है. प्राचार्य के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम 40 साल होना चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के आवेदनकर्ताओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है.