भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है. राजधानी भोपाल में शनिवार रात 10 बजे से लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन आज MPPSC की मेंस परीक्षा होने के कारण नगर निगम भोपाल ने PSC के परीक्षार्थियों के लिए BCLL की बस चलाने का फैसला लिया है.
PSC परिक्षार्थियों के लिए BCLL बस सेवा जारी
आज MPPSC मेंस की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भोपाल पहुंचेंगे. ऐसे में संभाग आयुक्त एवं प्रशासक कवींद्र कियावत के निर्देश पर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने BCLL (Bhopal City Link Limited) बस चलाने का फैसला लिया है, ताकि सभी परिक्षार्थी अपने सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें. बता दें कि MPPSC मेंस की परीक्षा 21 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. परीक्षा के लिए अभ्यार्थी पीपीई किट पहनकर एग्जाम दे सकेंगे.
भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कंप्लीट लॉकडाउन
कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा