भोपाल।मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग इस समय मध्यप्रदेश में घटित हो रही घटनाओं को लेकर काफी गंभीर है और लगातार प्रदेश में घट रही छोटी और बड़ी घटनाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल जवाब कर रही है. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से घटित हो रही घटनाओं को लेकर समय अवधि के अंदर जवाब देने का नोटिस भी जारी कर रहे हैं. प्रदेश में कई घटनाएं ऐसी हैं जिन पर मानव अधिकार आयोग स्वतः संज्ञान ले रहा है और संज्ञान लेने के साथ-साथ जिम्मेदार अधिकारियों से उन मामलों में समय सीमा के अंतर्गत जवाब भी तलब किया जा रहा है. इसी के चलते एक बार फिर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने अलग-अलग मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों से समय सीमा के अंतर्गत जवाब किया है.
बांस के सहारे लगे बिजली के तार से करंट का खतरा:भोपाल शहर के एमपी नगर जोन-1 में प्रेस काॅम्पलेक्स के हिस्से में बिजली के तार झूल रहे हैं, सभी तार खुले हुए हैं. इन झूलते तारों को सहारा देने के लिए बांस के खंबे की जुगाड़ की गई है, इस कारण से कोई भी घटना घटित हो सकती है. एमपी नगर जोन-1 के इस हिस्से में हर रोज लोगों का जमावड़ा रहता है, बरसात के चलते यहां कई लोग सिर छिपाने के लिये यहां जमा हो तो हो जाते हैं, लेकिन किसी का ध्यान इस पर नहीं गया है. मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने महाप्रबंधक, मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, भोपाल से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.
भोपाल के बैरसिया में करंट लगने से किसान की मौत:भोपाल जिले के बैरसिया थानांतर्गत पातालपुर में बीते सोमवार को एक 60 वर्षीय किसान लक्ष्मीनारायण कुशवाहा की पानी की मोटर चालू करते समय बिजली के खंबे में आ रहे करंट की चपेट में आकर मौत हो जाने मामला सामने आया है. लक्ष्मीनारायण पातालपुर स्थित अपने खेत पर काम करने गया था, मृतक के परिजन उसे अस्पताल ले गये, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.
झाड़-फूंक से इलाज करने के बहाने महिला के साथ दुष्कर्म:भोपाल जिले के एमपी नगर थानाक्षेत्र में झाड़-फूंक से इलाज करने के बहाने महिला के साथ ज्यादती करने का मामला सामने आया है, पुलिस के मुतबिक मंडीदीप की रहने वाली एक महिला वर्ष 2015 में अपने पति व सास को लेकर एमपी नगर में आरोपी दिलीप बुंदेला के पास झाड़-फूंक कराने पहुंची, आरोपी महिला को झाड़-फूंक करने के बहाने एक कमरे में ले गया, जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने महिला को धमकी दी थी कि वह दुष्कर्म की बात किसी को नहीं बताएगी, पिछले आठ साल में आरोपी महिला के साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका है. महिला ने हिम्मत कर अपने पति के साथ थाना एमपी नगर में ज्यादती का मामला दर्ज कराया है, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.
झोलाछाप डाक्टर ने ली युवक की जान:शिवपुरी जिले के तेंदुआ थानाक्षेत्र के लेवा गांव निवासी रामजीत चिढ़ार की एक झोलाछाप डाक्टर केसरी धाकड़ की लापरवाही ने जान ले ली. बीते शनिवार को मृतक केसरी धाकड़ के क्लीनिक पर खांसी-जुकाम का उपचार कराने पहुंचे, तो डाक्टर ने एक इंजेक्शन लगा दिया था. इंजेक्शन लगने के बाद रामजीत चिढ़ार, वहीं पर अचेत होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. इसकी की सूचना जैसे ही मृतक के बेटों को लगी, तो वह अपनी कांवड रोककर घर आए. इस घटना की सूचना पर तेंदुआ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव की पीएम के लिए अस्पताल भिजवाकर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, एसपी तथा सीएमएचओ, शिवपुरी से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई तथा जिले में अनाधिकृत चिकित्सकों एवं अयोग्य व्यक्तियों द्वारा चलाये जा रहे क्लीनिकों एवं उनके द्वारा किये जा रहे. इलाज पर अंकुश लगाये जाने के संबंध में कार्रवाई कर एक माह में जवाब मांगा है.