भोपाल.मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश में घट रही घटनाओं को लेकर सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. शनिवार को भी आयोग ने राज्य की 6 और राजधानी में हुई 2 घटनाओं पर संज्ञान लेकर अधिकारियों को तलब किया है. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने 8 मामलों में संज्ञान ले कर लेकर जवाब तलब किया है.
भोपाल में पुलिया से गिरकर युवक की मौत:भोपाल शहर के डीआरएम ऑफिस से अवधपुरी की ओर जाने वाली सड़क पर बनी एक पुलिया मौत की पुलिया बन चुकी है. बीते बुधवार को भी एक युवक अजय विश्वकर्मा की इस पुलिया से गिरकर नुकीले पत्थर पर सिर के बल गिरने से मौत हो गई. इससे पहले भी यहां चार लोग अपनी जांन गवां चुके हैं. आयोग ने जिला कलेक्टर से पुलिस के पास सुरक्षा के इंतजाम करने को लेकर जवाब तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा है.
महिला प्रोफेसर से छेड़खानी: भोपाल शहर के चूनाभट्टी इलाके में टीटीनगर की रहने वाली एक महिला प्रोफेसर की कार के आगे दो मनचलों ने बाइक अड़ाकर छेड़खानी करने की कोशिश की. एक युवक जब महिला को बचाने आया तो उसकी मारपीट कर सिर फोड़ दिया. आयोग ने पुलिस कमिश्नर से इस मामले में तीन सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है.
भोपाल में मनचले ने युवती से की छेड़छाड़: भोपाल शहर के छोला मंदिर इलाके में एक यवुती से पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उसके साथ छेड़खानी का आरोप लगाया. मामले में मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर से जांच की बात कहते हुए 15 दिन में जवाब तलब किया.
ये भी पढ़ें... |