मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPHRC: भोपाल में महिला प्रोफेसर से छेड़खानी से लेकर सिवनी में दूषित पानी पीने से बीमार होने तक, आयोग ने मांगा जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब - human right violence in mp

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग प्रदेश में घटित हो रही घटनाओ को लेकर काफी सख्त रवैया अपना रहा है.आज भी आयोग ने मध्यप्रदेश की 6 ओर राजधानी में घटित 2 घटनाओं पर सज्ञान लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

MPHRC
मप्र मानव अधिकार आयोग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 2:46 PM IST

भोपाल.मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश में घट रही घटनाओं को लेकर सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. शनिवार को भी आयोग ने राज्य की 6 और राजधानी में हुई 2 घटनाओं पर संज्ञान लेकर अधिकारियों को तलब किया है. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने 8 मामलों में संज्ञान ले कर लेकर जवाब तलब किया है.

भोपाल में पुलिया से गिरकर युवक की मौत:भोपाल शहर के डीआरएम ऑफिस से अवधपुरी की ओर जाने वाली सड़क पर बनी एक पुलिया मौत की पुलिया बन चुकी है. बीते बुधवार को भी एक युवक अजय विश्वकर्मा की इस पुलिया से गिरकर नुकीले पत्थर पर सिर के बल गिरने से मौत हो गई. इससे पहले भी यहां चार लोग अपनी जांन गवां चुके हैं. आयोग ने जिला कलेक्टर से पुलिस के पास सुरक्षा के इंतजाम करने को लेकर जवाब तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा है.

महिला प्रोफेसर से छेड़खानी: भोपाल शहर के चूनाभट्टी इलाके में टीटीनगर की रहने वाली एक महिला प्रोफेसर की कार के आगे दो मनचलों ने बाइक अड़ाकर छेड़खानी करने की कोशिश की. एक युवक जब महिला को बचाने आया तो उसकी मारपीट कर सिर फोड़ दिया. आयोग ने पुलिस कमिश्नर से इस मामले में तीन सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है.

भोपाल में मनचले ने युवती से की छेड़छाड़: भोपाल शहर के छोला मंदिर इलाके में एक यवुती से पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उसके साथ छेड़खानी का आरोप लगाया. मामले में मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर से जांच की बात कहते हुए 15 दिन में जवाब तलब किया.

ये भी पढ़ें...

MPHRC Action: मिड-डे मिल में मरी छिपकली मिलने से लेकर कॉलेज में रैगिंग तक, आयोग ने 15 दिन के भीतर मांगा जवाब

MPHRC Action: मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने 9 मामलों में लिया संज्ञान, जिम्मेदारों को नोटिस, तय समय में जवाब मांगा

कुएं में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत: सिवनी जिले के धूमा के पुनवारा कलां गांव में कुएं में नहाने गये दो मासूम बच्चों की मौत हो जाने के बाद आयोग ने संज्ञान लिया. मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर से इस मामले में जवाब तलब कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आदेश दिया है.

सिवनी में हैंडपंप का पानी पीने से 45 लोग बीमार: सिवनी जिले के कुरई विकासखंड के सर्राहिंर्रीं गांव में हैंडपंप का दूषित पानी पीने से 45 लोगो के गंभीर रूप से बीमार हो गए. मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मामले में कार्रवाई कर 15 दिन में जवाब देने को कहा है.

बैतूल में नाबालिग से दुराचार:बैतूल जिले के सुरनादेही गांव में एक युवक ने नाबालिग बच्ची के साथ दुराचर किया. इसके बाद थाने में इसकी शिकायत की गई. पीड़िता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. मामले में आयोग ने एसपी से तीन हफ्ते में जवाब देने को कहा है.

Last Updated : Aug 29, 2023, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details