मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में घटित घटनाओं पर मानव अधिकार आयोग ने जिम्मेदार अधिकारियों से किया जवाब तलब

मध्य प्रदेश में घटित हो रही घटनाओं को लेकर मानव अधिकार आयोग लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब कर रहा है. आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कई मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों से समय सीमा के अंदर तथ्यात्मक तरीके से जवाब मांगा है. मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं.

madhya pradesh news in hindi
मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग

By

Published : Jun 6, 2023, 9:04 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में घटित हो रही घटनाओं को लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब कर रहा है. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पिछले दिनों मध्यप्रदेश में घटित हुई घटनाओ पर स्वतः सज्ञान लेते हुए 6 मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों से समय सीमा के अंदर तथ्यात्मक जवाब मांगा है. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने 6 मामलो में लिया सज्ञान लिया है और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

गुना में बाबा ने किया दुराचार का प्रयास:गुना जिले के चाचैड़ा थानाक्षेत्र के बीजनीपुरा गांव में आश्रम संचालक (बाबा) द्वारा एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड और दुराचार करने के प्रयास की घटना प्रकाश में आई है. मामले में पीड़ित परिवार को आरोपी बाबा के विरूद्ध एफआईआर कराने में भारी मशक्कत करना पड़ी. आरोपी पर कार्यवाही नहीं होता देखकर आक्रोशित होकर बीजनीपुरा के ग्रामीणों ने बीनागंज तिराहे पर भारी चक्काजाम कर दिया. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी, गुना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

सिवनी में एक जिंदा महिला को पंचायत ने बताया मृत:सिवनी जिले की ग्राम पंचायत गोरखपुर की रहने वालीं सुरेशवती भलावी को ग्राम पंचायत ने कागजों मे मृत बता दिया. अब ये जीवित महिला खुद के जीवित होने का प्रमाण लेकर ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत के चक्कर लगा रही है. सुरेशवती ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत सचिव उदय बेलवंशी ने जानबूझकर उसको सरकारी कागजों मे मृत घोषित कर दिया है. इस कारण वह लाड़ली बहना योजना से वंचित रह गई. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सिवनी से प्रकरण की जांच कराकर पीड़ित महिला की समस्या का समाधान कराकर ऐसी अक्षम्य त्रुटि के संबंध में तीन सप्ताह में स्पष्ट प्रतिवेदन मांगा है.

ग्वालियर में पहले एसडीएम पर हमला:ग्वालियर जिले के पनिहार में नलकूप से अतिक्रमण हटाने पीएचई टीम के साथ पहुंचे एसडीएम अश्विनी रावत सेे एक युवक ने अभद्रता की. इस घटना से गुस्साए एसडीएम ने युवक को पीट दिया. यह देख आरोपी युवक की मां ने एसडीएम को घूंसा मार दिया, घटना का वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने युवक और उसकी मां और पत्नी पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया. आरोपी ने नलकूप पर कब्जा जमा रखा है और उसने पीएचई अमले के साथ भी अभद्रता की थी. मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, ग्वालियर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

विदिशा में मर्चुरी में रखे बुजुर्ग के शव को चूहों ने कुतरा:जिला अस्पताल विदिशा की मर्चुरी में रखे एक बुजुर्ग के शव की नाक व दोनों हाथों की अंगुलियों को चूहों ने कुतर दिया. बीते शनिवार को जब पीएम के लिये डाक्टर्स पहुंचे, तब इसका पता चला पीएम के बाद शव के चेहरे पर पट्टी बांध दी गई थी, ताकि कुतरी इुई नाक न दिख सके. ऐसा इसलिये हुआ, क्योंकि शव फ्रीजर में न रखकर रातभर जमीन पर ही पड़ा रहा. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, विदिशा से प्रकरण की जांच कराकर जिला चिकत्सालय की व्यवस्था प्रबंधन में हुई त्रुटि के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

शिवपुरी में पति ने पत्नी को बेल्ट से पीटा:शिवपुरी जिले में एक विचित्र घटना प्रकाश मे आई है. यहां के इंदार थाने के ग्राम गागौलनी चक गांव में एक व्यक्ति अपनी साली को ही दूसरी पत्नी बनाकर रखना चाहता था. जब उसकी पत्नी इस कृत्य के लिये राजी नहीं हुई, तो पति ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर निर्वस्त्र कर बेल्ट और पत्थरों से जमकर पीटा. पीड़िता का कहना है कि इस घटना में उसके सास-ससुर भी शामिल थे और उन्होंने भी मारपीट की. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी, शिवपुरी से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

धार में भूतपूर्व सैनिक को दी गई जमीन पर कब्जा करने का प्रयास:धार जिले के तिरला विकासखंड के ग्राम गंगानगर निवासी एक पूर्व सैनिक के परिवार की रामकन्या बाई ने कलेक्टर धार को आवेदन पत्र देकर कहा है कि उसके शहीद देवर गयाप्रसाद शुक्ला की शहादत के बदले सरकार द्वारा उन्हें जमीन दी गई थी. इस जमीन पर उनका 60 साल से कब्जा है. पर गांव के ही गोलू पिता वासुदेव उनके आधिपत्य की जमीन पर जबरन कब्जा कर इसे बेचने पर आमदा हैं. हमारी जान-माल की रक्षा की जाये तथा आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाये. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, धार से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details