भोपाल।विदिशा जिले के लटेरी के कोकनगांव में सोमवार को बाल-विवाह की सूचना पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम को 200 से ज्यादा लोगों ने घेर लिया. अचानक हुई घटना से घबराई टीम ने लटेरी पुलिस थाने में जाकर अपनी जान बचाई, लेकिन परिजन वहां भी पहुंच गए और पुलिस थाने का घेराव किया. देर रात तक हंगामा होता रहा. बाद में थाना प्रभारी ने जैसे-तैसे परिजनों को समझाकर विवाह रुकवाया. इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी से जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कार्रवाई के बारे में तीन सप्ताह में जवाब भी मांगा गया है.
गुना एसपी से जवाब मांगा :गुना जिले के आरोन थानांतर्गत एक युवक के साथ बीते माह पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने मारपीट कर दी. इस मामले में पीड़ित द्वारा कई शिकायतें करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित बीते मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा और कलेक्टर को दिये आवेदन में कहा कि मारपीट करने वाले आरोपी जितेन्द्र के ससुर जिला न्यायालय गुना में पदस्थ हैं. वह जितेन्द्र की मदद कर रहे हैं. इसी के चलते आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी गुना से मामले की जांच के निर्देश दिए.