भोपाल।सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम के समीप बीते मंगलवार को प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों ने 10 महिलाओं से मारपीट की. मंडी थाना पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मंडी थाना पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार के लिये जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. पीड़ित महिलाएं श्रद्धालुओं को टीका लगाने का काम करती हैं. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने एसपी सीहोर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है.
चोरी के शक में बेल्ट-डंडों से पीटा :इंदौर के तिलकनगर थाने में पुलिसकर्मियों ने एक महिला को इतना पीटा कि उसके बाएं कंधे के पास की हड्डी टूट गई. महावीर मार्ग (धार) निवासी 46 वर्षीय रचना शर्मा को तिलकनगर थाने के एसआई सुरेन्द्र सिंह 5 दिन से चोरी के मामले में पूछताछ करने बुला रहे थे. बीते रविवार को रचना के कथन दर्ज किये जाने के बहाने थाना की प्रथम मंजिल के कक्ष में बंद कर दिया. पुलिसकर्मियों ने उनके साथ डंडे-बेल्ट से पिटाई की और कहा कि चोरी स्वीकार कर लें. घाव छिपाने के लिये एक महिला आरक्षक से महिला की बर्फ से सिंकाई करवाई. इस मामले को संज्ञान में लेकर आयोग ने पुलिस कमिश्नर इंदौर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.