मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPHRC Action: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में महिलाओं से मारपीट मामले में SP से जवाब तलब - नदी में बहे बुजुर्ग और बच्ची की मौत

मध्यप्रदेश में मानव अधिकार आयोग लगातार घटनाओं पर नजर रखे हुए है. मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों ने मारपीट की. जिसमें 10 महिलाओं को चोटें आईं. इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीहोर एसपी से जवाब तलब किया है.

MPHRC Action
सीहोर के कुबेश्वर धाम में महिलाओं से मारपीट मामले में SP से जवाब तलब

By

Published : Jul 6, 2023, 9:17 AM IST

भोपाल।सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम के समीप बीते मंगलवार को प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों ने 10 महिलाओं से मारपीट की. मंडी थाना पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मंडी थाना पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार के लिये जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. पीड़ित महिलाएं श्रद्धालुओं को टीका लगाने का काम करती हैं. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने एसपी सीहोर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है.

चोरी के शक में बेल्ट-डंडों से पीटा :इंदौर के तिलकनगर थाने में पुलिसकर्मियों ने एक महिला को इतना पीटा कि उसके बाएं कंधे के पास की हड्डी टूट गई. महावीर मार्ग (धार) निवासी 46 वर्षीय रचना शर्मा को तिलकनगर थाने के एसआई सुरेन्द्र सिंह 5 दिन से चोरी के मामले में पूछताछ करने बुला रहे थे. बीते रविवार को रचना के कथन दर्ज किये जाने के बहाने थाना की प्रथम मंजिल के कक्ष में बंद कर दिया. पुलिसकर्मियों ने उनके साथ डंडे-बेल्ट से पिटाई की और कहा कि चोरी स्वीकार कर लें. घाव छिपाने के लिये एक महिला आरक्षक से महिला की बर्फ से सिंकाई करवाई. इस मामले को संज्ञान में लेकर आयोग ने पुलिस कमिश्नर इंदौर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

नदी में बहे बुजुर्ग और बच्ची की मौत :छिंदवाड़ा जिले के काजरा निवासी दिमागचंद नागवंशी (बुजुर्ग) और दो बहनें रोशनी उइके (9 वर्ष) आरती (7 वर्ष) बीते मंगलवार को जंगल से अपनी मवेशियों को लेकर गांव की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान ये तीनों मंधान नदी में बह गये. ग्रामीणों ने बुजुर्ग को जीवित तो निकाल लिया था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. जबकि एक बच्ची को मृत अवस्था में नदी से बाहर निकाला गया लेकिन दूसरी लापता ह. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर छिंदवाड़ा से मआवजा राशि के संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में एक माह में जवाब मांगा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

छतरपुर में छात्रा ने किया सुसाइड :छतरपुर जिले के नौगांव में कक्षा 10वीं की छात्रा ने पड़ोस में रहने वाले युवक की छेड़खानी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. छात्रा के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर युवक बालमुकुंद रायकवार के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इस मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. उधर, उमरिया जिले की शाहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बरबसपुरा में कुएं का दूषित पानी पीने से करीब 30 ग्रामीण उल्टी-दस्त से पीडित हो गये. इस मामले भी आयोग ने कलेक्टर उमरिया से स्वच्छ पेयजल उपलब्धत कराने के संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details