भोपाल।मध्यप्रदेश में मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने तीन मामलों में संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है. रानी कमलापति स्टेशन के पास गड्ढे में डूबने से 10 साल के मासूम की मौत के मामले को आयोग ने गंभीरता से लिया है. मामले के अनुसार गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर में रेलवे कोचिंग संस्थान के पास पानी के गड्ढे में डूबने से 10 साल के मासूम की मौत हो गई. घटना बीते गुरुवार की है. करीब एक घंटे बाद एम्स हास्पिटल की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.
गड्ढे में गिरने से बालक की मौत :पुलिस ने बताया कि मृतक दीपक माझी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने विश्वकर्मा नगर में रहता था. बच्चों ने बताया कि वह एक गहरे गड्ढे में मछली पकड़ने गया था, तभी उचानक उसी गड्ढे में गिर गया. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर भोपाल से मृतक के वैध वारिसों को शासन की योजनानुसार मुआवजा राशि दिये जाने के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. इसके अलावा भोपाल के अयोध्यानगर थाना क्षेत्र में अर्जुन नगर चौराहे पर बीते रोज कुछ बाइक सवार बदमाशों ने बीसीएलएल के बस कंडक्टर से हफ्ता मांगा. बस कंडक्टर ने इंकार कर दिया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुये पत्थर से बस के कांच फोड़ दिए. बस पर पथराव होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.