भोपाल।राजधानी के चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में 18 दिन से लापता एक ड्राइवर का शव झाड़ियों में नरकंकाल के रूप में मिला. थाने में मृतक के लापता होने की गुमशुदगी रिपोर्ट पहले से दर्ज थी. बताया जाता है कि किसी जंगली जानवर के हमले से ड्राइवर की मौत हुई. मामले के अनुसार राजेन्द्र सिंह अपने घर से शाम के वक्त दैनिक क्रियाओं के लिये खुले में गये थे. वह अक्सर डैम की ओर जाते थे. हो सकता है कि किसी जानवर ने उन पर हमला किया हो. मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर से प्रकरण की जांच कराकर एक माह में जवाब मांगा है.
सेंट्रल जेल में दो बंदियों की मौत :भोपाल की केन्द्रीय जेल में बंद दो बंदियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. सजायाफ्ता बंदी छोटू उर्फ कृष्णा (25) व उम्रकैद की सजा काट रहे बंदी शोभाराम की अचानक तबीयत बिगड़ने पर हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां दोनों बंदियों का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान दोनों बंदियों की मौत हो गईं. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक, केन्द्रीय जेल, भोपाल से दोनों प्रकरणों की जांच कराकर संबंधित दस्तोवजों सहित निर्धारित प्रारूप में प्रतिवेदन सहित एक माह में जवाब मांगा है.