मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPHRC Action: कटनी में कॉलेज प्रिंसिपल पर कार्रवाई,मानवाधिकार आयोग ने जिम्मेदारों से मांगा जवाब - पीड़ित परिजनों को मदद करने का निर्देश

मध्य प्रदेश में घटित हो रही घटनाओं को लेकर मानव अधिकार आयोग लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांग रहा है. आयोग ने पिछले दिनों टीकमगढ़ जिले में जाकर लोगों की शिकायत सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए. गुरुवार को आयोग ने प्रदेश में घटित हुई चार घटनाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को समय सीमा के अंतर्गत जवाब देने के लिए निर्देशित किया है.

MPHRC Action college principal Katni
MPHRC Action: कटनी में कॉलेज प्रिंसिपल की हरकत पर कार्रवाई

By

Published : May 19, 2023, 10:33 AM IST

भोपाल। कटनी जिले में छात्राओं ने शासकीय कॉलेज के प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि कॉलेज के गर्ल्स कॉमन रूम में कैमरे लगे हैं. प्राचार्य उन्हें कपड़े बदलते देखते हैं. मामला सामने आने के बाद कलेक्टर अवि प्रसाद ने जांच के लिए टीम बनाई. टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 150 लोगों के बयान लिए. आरोपों में प्रारंभिक रूप से सत्यता पाते हुए प्राचार्य के तबादले की अनुशंसा की गई है. कलेक्टर ने बताया कि प्राचार्य को हटाने के लिए अतिरिक्त संचालक जबलपुर को पत्र लिखा था, जिसके बाद उन्हें जबलपुर अटैच कर दिया गया है. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर जबलपुर, संभाग जबलपुर तथा प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग से तीन सप्तााह में प्रतिवेदन मांगा है.

पीड़ित परिजनों को मदद करने का निर्देश :राजगढ़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी में स्थित भोपाल गुलूज आर केमिकल प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार को हुए हादसे में कन्वेयर गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. कन्वेयर वजनी मशीन कर्मचारी के ऊपर गिरी. सिर में गंभीर चोट से मौके पर ही कर्मचारी ने दम तोड़ दिया. कर्मचारी रमेश दांगी फैक्ट्री में मेंटेनेंस विभाग में कार्य करता था. आयोग ने कलेक्टर एवं श्रम अधिकारी राजगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा राशि के भुगतान आदि के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जेपी अस्पताल के सीएमएचओ से मांगा जवाब :भोपाल में दिव्यांगों के लिए सरकार की कई योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है. जेपी अस्पताल से प्रमाण-पत्र मिलने में देरी हो रही है. कई दिव्यांग परेशान हैं.आवेदन के दो से तीन दिन बाद भी लोग चक्कर काट रहे हैं. दिव्यांगों को प्रमाण-पत्र परीक्षाओं को बाद तुरंत बनाकर देने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिए गये हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जेपी अस्पताल में प्रमाण-पत्र के लिये कुछ दिव्यांग पहुंचे. लेकिन उन्हें प्रमाण-पत्र नहीं मिल सके. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ भोपाल से जांच कराकर जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details