मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अर्धवार्षिक परीक्षा में फेल हुए छात्रों की लगेगी एक्सट्रा क्लास - अर्धवार्षिक परीक्षा में फेल छात्र

स्कूल शिक्षा विभाग ने अर्ध वार्षिक परीक्षा में फेल हुए छात्रों को एक्सट्रा क्लासेस देने का फैसला किया है. कोरोना काल में पहली बार हुई ऑफलाइन अर्धवार्षिक परीक्षा में छात्रों के खराब प्रदर्शन के बाद ये फैसला लिया गया है.

half-yearly-examination
अर्धवार्षिक परीक्षा

By

Published : Feb 24, 2021, 12:57 PM IST

भोपाल।हाफ-ईयरली (अर्ध वार्षिक) परीक्षा में फेल हुए छात्रों को अब एक्सट्रा क्लासेस दी जाएंगी. कोरोना काल में पहली बार हुई ऑफलाइन अर्धवार्षिक परीक्षा में छात्रों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया गया है.

छात्रों की लगेगी एक्सट्रा क्लास

हाफ-ईयरली में फेल हुए छात्रों की लगेगी एक्सट्रा क्लास

मध्य प्रदेश में अप्रेल के महीने में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग तरह-तरह के प्रायास कर रहा है. इस कड़ी में विभाग ने हर महीने ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित कराने का निर्णय लिया था. पहली ऑफलाइन परीक्षा में छात्रों का परीक्षा परिणाम बेहद खराब सामने आया है. प्रदेश में महज 20 फीसदीही परीक्षा परिणाम रहा. ऐसे में जो छात्र अर्ध वार्षिक परीक्षा में फेल हुए हैं, विभाग ने उन छात्रों की एक्स्ट्रा क्लास लगाने के लिए स्कूलों को निर्देशल जारी किए हैं.

बिगड़ते नतीजे विभाग की चिंता

प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नतीजे सुधाने के लिए सख्त हिदायत दी थी. नतीजे नहीं सुधरने पर शिक्षक और प्राचार्य का इंक्रीमेंट रोकने की भी बात कही थी, लेकिन अर्ध वार्षिक परीक्षा में 80 फीसदी स्कूल अच्छा परिणाम नहीं दे पाए हैं. ऐसे में विभाग ने स्कूलों को छात्रों की एक्सट्रा क्लास लगवाकर वार्षिक परीक्षा में परिणाम सुधारने का एक और मौका दिया है.

जबलपुरः 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू, कोविड गाइडलाइन का पालन जरूरी

मार्च में होंगी ऑफलाइन वार्षिक परीक्षा

प्रदेश के शासकीय स्कूल में मार्च के महीने में वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. ऐसे में जो छात्र अर्ध वार्षिक परीक्षा में फेल हुए हैं उनकी एक्सट्रा क्लासेस लगाई जा रही है, जिससे वार्षिक परीक्षा में परिणाम अच्छा हो.

इस मामले में स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि कोरोना काल मे छात्रों की कक्षाएं ही नहीं लगी हैं. छात्र अच्छा प्रदर्शन कैसे करेगा. विभाग के आदेश का पालन किया जा रहा है और छात्रों को एक्सट्रा क्लासेस देकर परीक्षा परिणाम सुधारने की कोशिश की जा रही है.

वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम की उम्मीद

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि अभी सभी स्कूलों ने परिणाम अपलोड नहीं किए हैं लेकिन जिन स्कूलों ने परिणाम विभाग के पोर्टल पर डाले हैं उनकी स्थिति बेहद खराब है. स्कूल अपने स्तर पर परिणाम सुधारने का प्रायास कर रहे है. आगे जो निर्देश होंगे उसके मुताबिक आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details