मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भूरिया का गंभीर आरोप- कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती धांधली में वीडी शर्मा का हाथ, पढ़ें - शिवराज सरकार की क्या परिभाषा बताई - भूरिया के सीएम शिवराज पर आरोप

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया प्रदेश की शिवराज सरकार पर करारा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि शिवराज सरकार का मतलब बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा है. यह सरकार युवाओं को ठग रही है. विक्रांत भूरिया ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के तार कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती में हुई गड़बड़ी के साथ जुड़े होने का आरोप लगाया. (MP youth congress president statement) ( serious Blame on VD sharma)

MP youth congress president Vikrant Bhuria
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया

By

Published : Mar 29, 2022, 3:08 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया आरोप लगाया कि शिवराज सरकार मतलब है बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा. बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मामले में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने देश में पहला स्थान हासिल कर लिया है. भूरिया ने कहा कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की बात हो या शिक्षक वर्ग 3 पेपर लीक का मामला हो, सभी में सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है. विक्रांत भूरिया ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके तार कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती में हुई गड़बड़ी के साथ जुड़े हैं. भूरिया ने कहा कि सच के लिए वह जेल जाने को तैयार हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन के आगे वह झुकेंगे नहीं.

बेरोजगार युवाओं की आवाज दबाई जा रही :मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने पीसीसी में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मध्यप्रदेश का युवा रोजगार के लिए सवाल कर रहा है तो उसकी आवाज दबाई जा रही है. मध्यप्रदेश फर्जीवाड़े का अड्डा बन गया है. भूरिया ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा भर्ती में अभ्यर्थी को सुबह चयनित किया जाता है और शाम को उसका चयन सूची से नाम बाहर कर दिया जाता है. पुलिस आरक्षक की भर्ती में 8000 से ज्यादा युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया गया है. भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं लेकिन उसमें कितने युवाओं का चयन हो रहा है, यह गंभीर सवाल है. मध्यप्रदेश में अभी भी 70 लाख बेरोजगार नौकरी के लिए भटक रहे हैं.

ये भी पढ़ें :जानें प्रदेश में दूसरे व्यापमं घोटाले की आशंकाएं क्यों जता रहे कमलनाथ ? शिवराज से कहा- इसे रोकिए मुख्यमंत्री

एससी-एसटी एक्ट का हो रहा गलत इस्तेमाल :भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में एससी एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. भूरिया ने कहा कि शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में सीएम शिवराज सिंह को ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम के फोन को जब्त कर उनकी जांच कराना चाहिए. सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना भूरिया ने कहा कि कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती में गड़बड़ी के तार प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से जुड़े हुए हैं. भूरिया ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के ओएसडी पेपर लीक करवाते हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष औरों का हक छीनकर अपने लोगों में रेवड़ी बांटते हैं. यही है शिवराज सरकार का प्रदेश के युवाओं को तोहफा.

(MP youth congress president statement) ( serious Blame on VD sharma)

ABOUT THE AUTHOR

...view details