मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव के लिए युवा कांग्रेस ने की प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति - bhopal

मध्यप्रदेश में 26 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने है. इसके लिए बीजेपी-कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. विधानसभा उपचुनाव के लिए मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस ने प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. पढ़िए पूरी खबर...

kurnal choudhry
कुणाल चौधरी

By

Published : Jul 20, 2020, 9:05 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है, उनको तुरंत अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्र में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं और उप चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा गया है.

विधायक कुणाल चौधरी का बयान

मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश भैया पवार की सहमति से प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए विधानसभा स्तर पर प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है.

साथ ही नियुक्त प्रभारियों को शीघ्र ही अपने-अपने प्रभार वाली विधानसभाओं में पहुंचकर मंडल, सेक्टर एवं मतदान केंद्र स्तर की कमेटियों के गठन कर उनकी बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.

एमपी युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने जानकारी दी कि कुशल संगठनात्मक क्षमता वाले प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा के अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अतिरिक्त युवा कांग्रेस के पूर्व में जो पदाधिकारी रहे हैं और वर्तमान में सक्रिय हैं, उन्हें भी 26 विधानसभा उपचुनाव के लिए जिम्मेदारी दी गई है.

सभी नियुक्त प्रभारियों को शीघ्र ही उनके नियुक्ति पत्र उनके पते पर भेजे जा रहे हैं/ नियुक्त प्रभारी और सह प्रभारियों को दैनिक गतिविधियों का आंकलन भी भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी भैया पवार एवं प्रभारी सचिवों द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details