भोपाल।मिशन 2023 की तैयारियों में निष्क्रियता दिखाने वाले युवा कांग्रेस के 23 पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त किए गए पदाधिकारियों में 3 प्रदेश सचिव, एक जिला और 19 विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की 20 जनवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के पहले यह कार्रवाई की गई है. बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल शामिल होंगे. पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एनएसयूआई और युवा कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए थे.
इन पदाधारियों पर हुई कार्रवाई:मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने लगातार निष्क्रिय पदाकारियों को पद से हटा दिया है. बताया जाता है कि इन्हें पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी इन्होंने काम करना शुरू नहीं किया. पहले सौंपे गए काम में भी रूचि न दिखाए जाने के बाद अब इन्हें पद से हटा दिया गया है. साथ ही दूसरे पदाधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि काम न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के साथ युवा कांग्रेस ने बाकी काम न करने वाले पदाधिकारियों को भी चेतावनी दे दी है.