मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रविवार को अब नहीं रहेगा लॉकडाउन

मध्यप्रदेश में अब रविवार काे लॉकडाउन नहीं रहेगा. गृहमंत्री डॉक्‍टर नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा है कि, प्रदेश में अनलॉक- 4 में अब किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं रहेगा.

Narottam Mishra
नरोत्‍तम मिश्रा

By

Published : Aug 31, 2020, 10:21 PM IST

भोपाल। एक ओर मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बता दे कि,मध्यप्रदेश में अब रविवार काे लॉकडाउन नहीं रहेगा. गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा है कि, प्रदेश में अनलॉक- 4 में अब किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं रहेगा.

गृहमंत्री ने कहा है कि, अब केवल कंटेनमेंट जोन में ही पाबंदी रहेगी. लॉकडाउन के लिए केंद्र से प्राप्त गाइडलाइन का पालन करना होगा. साथ ही कहा है कि, अगर किसी ने बिना अनुमति के सीधा लॉकडाउन किया, तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि, 21 सितंबर से प्रदेश में राजनीतिक सभाएं शुरू होंगी, साथ ही सभी तरह के कारोबार शुरू किए जाएंगे.

गौरतलब है कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 63,965 हो गई है. मौत का आंकड़ा बढ़कर 1394 हो गया है. अब तक प्रदेश में 48,687 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13,914 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details