मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बदला हवाओं का रुख, दिन के तापमान में बढ़ोतरी, अगले दो दिन में तीन डिग्री चढ़ सकता है पारा - गर्मी का अहसास

हवाओं का रुख बदलने से मध्यप्रदेश में तापमान बढ़ने लगा है. दिन में तेज धूप खिलने से गर्मी का अहसास हो रहा है. हालांकि, प्रदेश के कुछ हिस्सों में रातें अभी भी ठंडी हैं.

wind direction changed
तापमान में बढ़ोतरी

By

Published : Feb 11, 2023, 10:07 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में धूप से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है तो रात में ठंडक बरकरार है. प्रदेश में कई जिलों में गर्मी की शुरुआत होने लगी है. हालांकि, कई हिस्सों में अभी भी रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है.

दो वेदर सिस्टम एक्टिव :मध्यप्रदेश में फिलहाल दो वेदर सिस्टम एक्टिव है. इनके असर से हवाओं का रुख बदला है. यही वजह है कि तापमान में भी परिवर्तन दिखने लगा है. कहीं तेज धूप के साथ गर्मी तो कहीं ठंडी हवाओं के साथ सर्दी का अहसास हो रहा है.

बना रहेगा तापमान में उतार-चढ़ाव :मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है. जिसके चलते तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. उत्तरी भारत में हवाओं का रुख दक्षिण-पूर्वी हो गया है. इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल सकता है. आगामी दो दिन तक तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है.

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तक सामान्य रहेगा तापमान, पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगा सर्दी

पश्चिमी मध्यप्रदेश में पचमढ़ी सबसे ठंडा :पश्चिमी मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है. यहां पचमढ़ी को छोड़ दें तो सभी हिस्सों में गर्मी असर दिखाने लगी है. बीते 24 घंटे में पचमढ़ी का अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 8.6 दर्ज किया गया है. वहीं, भोपाल, बैतूल, नर्मदापुरम से लेकर इंदौर, नीमच, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी जैसे जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

अफीम की फसल पर आफत की बारिश, देखें ओलावृष्टि ने प्रदेश भर में कैसे मचाई तबाही PHOTOS

पूर्व में नरसिंहपुर छोड़ अधिकतर जगहों पर पारा बढ़ा :बात पूर्वी मध्यप्रदेश की करें तो यहां भी कमोबेश दिन गर्म होने लगे हैं. यहां बीते 24 घंटे में सबसे गर्म मंडला रहा. नर्मदा किनारे बसे इस शहर में अधिकतम तापमान 34.8 रहा जबकि न्यूनतम 10.0 दर्ज किया गया. वहीं, इस रीजन का सबसे ठंडा जिला नरसिंहपुर है, जहां अधिकतम तापमान 26.0 और न्यूनतम तापमान 15.2 रहा. जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर, रीवा, सतना, सीधी में दिन गर्म होने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details