भोपाल।प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों में सर्दी लोगों को दिन में भी ठुठरने पर मजबूर करेगी. (MP Weather Today) मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार से रात के तापमान के साथ दिन के तापमान मे भी गिरावट दर्ज होगी. कई जिलों में शीत लहर भी चल सकती है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश के नौगांव और उमरिया में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा. शहडोल संभाग के अलावा रीवा, जबलपुर, सागर संभाग में तापमान सामान्य से कम रहा. छतरपुर और जबलपुर जिलों में शीत लहर चलने की संभावना है.
इन जिलों में सामान्य से कम रहा तामपान:प्रदेश में धीरे-धीरे सर्दी जोर पकड़ती जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ग्वालियर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के कई जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा. जबलपुर जिले में शीतलहर ने लोगों को दिन में गर्म पकड़े पहनने पर मजबूत कर दिया. मौसम विभाग के मुताबिक अभी दिन ढ़लने के बाद तापमान में गिरावट आ रही है, लेकिन दो से तीन दिनों में दिन के तापमान में भी गिरावट आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक छतरपुर और जबलपुर में शीतलहर चलने की संभावना है.