भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है, अभी भी नवंबर के दूसरे सप्ताह में मौसम में दिन के समय गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. हालांकि कल राजधानी में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन वह केवल 2 डिग्री के आसपास ही है. इसके साथ ही प्रदेश के ग्वालियर चम्बल संभाग के जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश में ठंड अपनी दस्तक दे सकती है. साथ ही देश मे कई राज्यो में आज बारिश की सम्भवना जताई गई है और हवाओं का रुख बदलने से प्रदेश में भी मौसम में बदलाव आ सकता है. प्रदेश में अभी मौसम शुष्क बना हुआ है, हर साल की अपेक्षा इस बार मौसम में अभी ठंडक का अहसास नहीं हो रहा है, लेकिन 15 नवंबर के बाद मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेंगे.
मध्यप्रदेश के आज के मौसम के हाल:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी एक मजबूत वेदर सिस्टम हिमांचल और उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में सक्रिय हुआ है, जिसके प्रभाव से वहां बर्फबारी और बारिश होने की सम्भवना जताई गई है. इसके साथ ही एक पश्चिमी विछोभ भी सक्रिय हुआ है जो कि हवाओं के रूख में तेजी से परिवर्तन लाएगा, इसके चलते उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कई जगहों पर बादल छाएंगे और हल्की बारिश और बूंदाबांदी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. साथ ही दवाओं का रूख बदलने से उत्तरी हवाओं का परिसंचरण प्रदेश में अपना असर दिखाएगा, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. प्रदेश में आज भी ग्वालियर चंबल संभाग के साथ-साथ सागर संभाग के कई जिलों में बादलों का डेरा रहेगा और कई जगह पर हल्की बारिश को बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है.