भोपाल। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मानसून के सक्रिय रहने से भोपाल और ग्वालियर संभाग के अधिकांश स्थानों तथा शहडोल, उज्जैन, चंबल और इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तेज से मध्यम बारिश हुई है, जबकि प्रदेश के शेष स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.
इन इलाकों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के रीवा, शहडोल, भोपाल, उज्जैन, सागर संभाग ग्वालियर और चंबल संभागों के अलग-अलग जिलों में बारिश का अनुमान है. विभाग के अनुसार होशंगाबाद और इंदौर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल और ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है.
फिर बढ़ा नदियों का जलस्तर
दरअसल, प्रदेश में बीते एक हफ्ते से रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलकों में बाढ़ की स्थित बनी हुई है. वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ से तबाही मचाने वाली चम्बल और सिंध नदी का जलस्तर चार दिन बाद कम होने लगा था, जिससे लोग राहत महसूस कर ही रहे थे, तभी अचानक से नदी का जलस्तर फिल बढ़ने लगा है, जहां चंबल नदी खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर बह रही है, वर्तमान में बरही स्थित चंबल घाट पर जलस्तर करीब 127 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 122 मीटर है.