भोपाल। मध्य प्रदेश में रुक-रुक लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ से लाखों लोग बेघर हो गए हैं, लेकिन बारिश है कि अभी थमने का नहीं ले रहा ही. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, राजगढ़, अशोकनगर और गुना जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा सीहोर, आगर, शाजापुर, शिवपुरी और दतिया में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.
राजगढ़ में बारिश का कहर
वहीं,राजगढ़ मेंमानसून लगातार अपना कहर बरपा रहा है.यहां लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के बाद जिले के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. वहीं, ऐसे ही कुछ तस्वीरें राजगढ़ जिले में सामने आ रही हैं, जिसमें श्मशान घाट से लेकर मंदिर तक सभी जगह बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं.
श्मशान घाट और मंदिर हुए जलमग्न
जिले की जीरापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुख्य श्मशान में इस समय पानी भरा हुआ है. हालात ये हैं कि, अगर किसी शव का अंतिम संस्कार करना हो तो जलाने के लिए भी जगह नहीं बची हैं. जिले के डैम अब लबालब भर चुके हैं मोहनपुरा और कुंडालिया डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. जीरापुर क्षेत्र का छापी डेम इस समय अपने उफान पर है और उससे भी लगातार बह रहा पानी कई गांव के लिए खतरा साबित होता जा रहा है.
राजगढ़ में जलजला! श्मशान घाट से मंदिर तक सब डूबे, 'समंदर' बन गए कई इलाके
पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
दरअसल, मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में आई बाढ़ अब धीरे-धीरे प्रदेश के मध्य भाग में पहुंच रही है. पार्वती नदी दोबारा उफान पर आने से गुना, विदिशा और राजगढ़ जिले में भी बाढ़ का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में भारी बारिश की संभावनाओं के बीच जिस इलाके में बारिश रुक चुकी है, उन इलाकों में भी हालात ठीक नहीं है. बाढ़ में किसी के सर से छत चली गई, तो किसी का अनाज पूरी तरह से बर्बाद हो गया. हालांकि प्रदेश सरकार ने पीड़ितों को मुआवजा देने की बात कही है.