मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में आज से तीन तक हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी, देखें- इन जिलों को भिगोएंगे बादल - तीन तक बारिश की चेतावनी

मध्यप्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने आज शनिवार से तीन से चार दिन तक बूंदाबांदी और बारिश की चेतावनी जारी की है. जैसे ही यह वेदर सिस्टम कमजोर होगा तो प्रदेश में तेज ठंड का दौर शरू हो जाएगा. MP weather update

MP weather update
मध्यप्रदेश में आज से तीन तक हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 12:33 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के राजस्थान और गुजरात से सटे जिलों में नए वेदर सिस्टम का असर दिखने लगा है. प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन तक प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश में आज आने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से अगले तीन दिन तक इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सागर, नर्मदापुरम के संभागों के कई जिलों में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. MP weather update

कहीं-कहीं ओले गिरेंगे :इस दौरान इंदौर, उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं ओले गिरने के साथ साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. प्रदेश में हवाओं का रुख बार-बार बदलने से दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. दिसंबर के पहले सप्ताह में मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. इस सिस्टम के प्रदेश से निकल जाने के बाद तेजी से ठंड़ बढ़ने लगेगी. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम में बारिश का येलो अलर्ट है. MP weather update

ALSO READ:

इन जिलों में हल्की बारिश :मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही रतलाम, उज्जैन और देवास में भी कई जगहों पर बदल छाने के साथ हल्की बूंदाबादी होने की संभावना जताई गई है. अब यह सिस्टम धीरे-धीरे प्रदेश में अपना असर दिखाएगा और अगले 2 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में पहुंचकर यह बारिश करवाएगा. अगले दो से तीन दिन के बाद यह कमजोर पड़ जाएगा और उसके बाद प्रदेश में हवाओं का रुख उत्तर की ओर से आने वाली बर्फीली हवाए का हो जाएगा, जिससे कड़ाके की ठंड का दौर शरू हो जाएगा. MP weather update

ABOUT THE AUTHOR

...view details