भोपाल।मध्यप्रदेश के राजस्थान और गुजरात से सटे जिलों में नए वेदर सिस्टम का असर दिखने लगा है. प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन तक प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश में आज आने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से अगले तीन दिन तक इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सागर, नर्मदापुरम के संभागों के कई जिलों में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. MP weather update
कहीं-कहीं ओले गिरेंगे :इस दौरान इंदौर, उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं ओले गिरने के साथ साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. प्रदेश में हवाओं का रुख बार-बार बदलने से दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. दिसंबर के पहले सप्ताह में मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. इस सिस्टम के प्रदेश से निकल जाने के बाद तेजी से ठंड़ बढ़ने लगेगी. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम में बारिश का येलो अलर्ट है. MP weather update