MP Weather Update: जारी रहेगा बारिश का दौर! जानें कब से शुरू होगी प्री मानसून एक्टिविटी - आज का तापमान
MP Weather Today: प्रदेश में आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अभी 8 मई तक बारिश और बूंदाबांदी का दौर बना रहेगा, इसके बाद जून के प्रथम सप्ताह में प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो जाएंगी.
मध्य प्रदेश मौसम अपडेट
By
Published : May 5, 2023, 2:04 PM IST
|
Updated : May 5, 2023, 2:09 PM IST
भोपाल।मध्य प्रदेश का मौसम में बदलाव का दौर बना हुआ है और अभी प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम के चलते अगले दो से तीन दिनों तक यह बदलाव देखने को मिलता रहेगा, उसके बाद यह वेदर सिस्टम कमजोर पड़ेगा, लेकिन अभी बादलों की आवाजाही की वजह से तापमान में बहुत अधिक तेजी आने की संभावना नहीं है. राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में निर्मित चक्रवात की वजह से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में और मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम में बदलाव बना हुआ है और इसकी वजह से आज भी प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है. हालांकि ओलावृष्टि होने की संभावना आज कम है, लेकिन गरजचमक के साथ बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. राजधानी में कल भी दो से तीन बार मौसम में बदलाव देखा गया, ऐसे में प्रदेश में कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
कैसा रहेगा आज का मौसम:मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के जबलपुर संभाग के अलावा सागर, रीवा, शहडोल में नर्मदापुरम, भोपाल संभाग में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर चंबल सहित इंदौर, शाजापुर, आगर, डिंडोरी, कटनी, बालाघाट, सिवनी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है इसके अलावा प्रदेश के धार खरगोन खंडवा बुरहानपुर आदि जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.
कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के जबलपुर संभाग के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है, इसके साथ ही छिंदवाड़ा, बैतूल, मंडला, सिवनी, बालाघाट में भी मध्यम गति से बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है, इसलिए मौसम खराब होने की स्थिति में लोगों से अनुरोध है कि वह लोग सुरक्षित स्थानों पर रहे और और खराब मौसम में यात्रा करने से बचें. मौसम विभाग ने अभी 8 मई तक मौसम में लगातार बदलाव की बात कही है. प्रदेश में कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होती रहेगी, जिससे दिन और रात दोनों के तापमान में बहुत अधिक तेजी आने की संभावना नहीं है. हालांकि राजधानी और उसके आसपास कल तापमान में तीखापन था और दो से 3 डिग्री तक तापमान में तेजी आई थी, पर शाम होते-होते तक बादलों के कारण मौसम में परिवर्तन आ गया. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार मई में हो रही इस तरह की बारिश के चलते इस बार जून के प्रथम सप्ताह में ही प्री मानसून एक्टिविटी देखने को मिल सकती है.