भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम में परिवर्तन की संभावनाएं अभी नहीं बन रही है. कल भी राजधानी सहित कई जिलों में तेज बारिश का दौर देखने को मिला है, लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में अभी तीन से चार वेदर सिस्टम सक्रिय है, जिसके चलते आज भी प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और कई कई जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते माना जा रहा है कि इस बार प्रदेश में मई में बारिश के नए रिकॉर्ड दर्ज हो सकते हैं, इसके साथ ही अप्रैल के अंत से शुरू हुई यह बारिश मई के प्रथम सप्ताह में लगातार बनी रहेगी, जिसकी वजह से तापमान में तेजी आने की संभावना नहीं है.
कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम:मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले तीन दिनों तक मौसम में इसी तरह के बदलाव देखने को मिलते रहेंगे. आज भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में बने नए चक्रवातीय घेरे की वजह से प्रदेश में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है, वहीं अगले 2 दिनों तक बादल छाने के साथ तेज हवाओं के साथ बारिश ओलावृष्टि होने के आसार बने रहेंगे. इसके बाद इस वेदर सिस्टम के कमजोर होने के कारण प्रदेश में हल्के बादल छाएंगे और तापमान में वर्द्धि होने के साथ-साथ होने से तेज धूप दिखाई देगी, लेकिन आगामी कुछ दिनों तक अभी तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि अभी ग्वालियर चंबल संभाग के साथ-साथ इंदौर भोपाल जबलपुर और रीवा संभाग में अगले 2 से 3 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है, इसके साथ ही अभी बारिश दौर जारी रहेगा.