भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम में तेजी से परिवर्तन का दौर जारी है, प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी और बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी एक और वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से मई के शुरुआती दिनों तक प्रदेश में मौसम बदला रहेगा और अभी 5 मई तक मौसम में परिवर्तन की संभावनाएं नहीं है. आज भी प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, इसके साथ ही कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. बारिश के चलते तापमान स्थिर रहेगा, हालांकि बादलों की वजह से उमस बरकरार रहेगी तो लोगों को परेशान कर सकती है.
ऐसा रहेगा आज का मौसम: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में प्रदेश में राजधानी सहित ग्वालियर, सागर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, हरदा और बैतूल जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कुछ जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. बताया जा रहा है कि अभी कल से सक्रिय हो रहा है, सिस्टम की वजह से अगले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश में हवाओं के साथ तेज बारिश होने की संभावना बनी रहेगी.