भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने का नाम नहीं ले रहा है, राजस्थान के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से आ रही हवाओं के कारण प्रदेश में बने वेदर सिस्टम के चलते अभी कुछ दिन और मौसम इसी तरह का बना रहेगा. बादलों की आवाजाही के साथ-साथ कई जगह पर बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी, इसके साथ ही आने वाले दिनों में एक और वेदर सिस्टम एक्टिवेट होने की वजह से मई के शुरुआती सप्ताह में भी कुछ रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़, निमाड़ी में मौसम बदला रहेगा. इस दौरान तेज हवाओं के साथ साथ बादल छाने और बारिश की संभावना जताई जा रही है, माना जा रहा है कि अभी अप्रैल के आखिरी तक तापमान 40 डिग्री के नीचे बना रहेगा. राजधानी में भी तापमान का पारा 37 से 38 डिग्री के बीच बना हुआ राजधानी समेत आसपास के जिलों में बादल छाने की संभावना है.
कैसा रहेगा आज का वेदर:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज और कल जबलपुर संभाग सहित अनेक जिलों में बादल छाए रहेंगे, बादलों के साथ साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. बताया जा रहा है कि अभी एक्टिव वेदर सिस्टम के चलते कई जगहों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों के फिर से फिर से एक नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे मौसम में फिर एक बार बदलाव देखने को मिलेगा. इसके चलते अप्रैल अंत तक प्रदेश में बादल छाने और ग्वालियर-चंबल संभाग समेत कई जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.