भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. प्रदेश में कल भी कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी का असर देखने को मिली है, मध्यप्रदेश के उमरिया में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं और अभी मध्य प्रदेश का मौसम अप्रैल के अंत तक ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अन्य राज्यों में हो रही बारिश की वजह से नमी आ रही है, इसके साथ ही प्रदेश के नार्थ वेस्ट में एक चक्रवात बन गया है जिसकी वजह से प्रदेश के मौसम में बार-बार यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है. ऐसा सिलसिला अभी अप्रैल के अंत तक चलते रहने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में कल से फिर से एक्टिव हुए वेदर सिस्टम के प्रभाव से आज से ले कर अगले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश में तेज हवाए चलने के साथ साथ बादल छाने व बूंदाबांदी होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते तापमान में बहुत अधिक तेजी आने की संभावना नहीं है.
कैसा है आज के मौसम का हाल:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कल शाम से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिससे अरब सागर से नमी आना शुरू हो जाएगी. इसका असर आज से देखने को मिलेगा और पूरे सप्ताह इसका प्रभाव प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा. आज भी प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभाग में कहीं-कहीं समेत भोपाल, सीहोर, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश में बादल छाने और ग्वालियर चंबल संभाग समेत कई जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.