मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: 2-3 दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत! जानें किन जिलों में बरसेंगे बादल - आज का तापमान

MP Weather Today: प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले 24 घंटे तक मौसम सामान्य रहेगा. कुछ जिलों में बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है, लेकिन अभी 2 से 3 दिनों तक मौसम बदला रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत रहेगी.

MP Weather Update
मध्य प्रदेश मौसम अपडेट

By

Published : Apr 23, 2023, 12:42 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश का मौसम नए-नए रंग दिखा रहा है, जहां अप्रैल में लोगों को भीषण गर्मी की मार सहनी पड़ती थी, वहीं इस साल बन रहे नए-नए वेदर सिस्टम प्रदेश में अलग ही प्रभाव डाल रहे हैं. मौसम विभाग का मानना है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा, प्रदेश के कई जिलों में आज भी तेज हवाओं के साथ बादल छाने और बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कल से एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है, जोकि अगले 3 दिनों में प्रदेश के मौसम पर प्रभाव डाल सकता है और जिसके चलते तापमान का पारा अभी स्थिर रहेगा. माना जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक तापमान में वृद्धि होना शुरू होगी.

आज कहां बरसेंगे बादल:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज और कल मौसम सामान्य रहेगा, हालांकि बादलों के रहने की वजह से तापमान में बहुत ज्यादा उछाल नजर नहीं आएगा, लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. प्रदेश में कल से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके असर से फिर से एक बार प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. अभी भी राजस्थान से आ रही चक्रवाती हवाओं की वजह से प्रदेश में कई जगह इसका असर देखने को मिलेगा, मौसम विभाग का मानना है कि आज भी देर शाम तक ग्वालियर चंबल संभाग के कुछ क्षेत्रों के साथ-साथ रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, जबलपुर के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ आंधी और बारिश के आसार हैं. बताया जा रहा है कि भोपाल और इंदौर संभाग में कल तक मौसम साफ रहेगा, जिसके कारण इन दोनों संभागों में तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, परंतु अभी भी तापमान का पारा 45 डिग्री तक जाने की संभावना नहीं है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज:मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान स्थिर बना हुआ है, लेकिन कल से फिर मौसम में बदलाव आने की संभावना है. फिर से एक बार तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा, मध्य प्रदेश की मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज शाम तक ग्वालियर, मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, सीधी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, रीवा, सतना में भी मौसम में बदलाव आ सकता है और हवाओं के साथ बादल छाने की संभावना है. इसके अलावा आगामी 24 घंटों में नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं राजधानी और उसके आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे तक मौसम साफ रहेगा, मौसम विभाग के अनुसार अगर हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है तो कुछ और जिलों में भी इसका प्रभाव पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details