भोपाल।मध्य प्रदेश का मौसम नए-नए रंग दिखा रहा है, जहां अप्रैल में लोगों को भीषण गर्मी की मार सहनी पड़ती थी, वहीं इस साल बन रहे नए-नए वेदर सिस्टम प्रदेश में अलग ही प्रभाव डाल रहे हैं. मौसम विभाग का मानना है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा, प्रदेश के कई जिलों में आज भी तेज हवाओं के साथ बादल छाने और बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कल से एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है, जोकि अगले 3 दिनों में प्रदेश के मौसम पर प्रभाव डाल सकता है और जिसके चलते तापमान का पारा अभी स्थिर रहेगा. माना जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक तापमान में वृद्धि होना शुरू होगी.
आज कहां बरसेंगे बादल:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज और कल मौसम सामान्य रहेगा, हालांकि बादलों के रहने की वजह से तापमान में बहुत ज्यादा उछाल नजर नहीं आएगा, लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. प्रदेश में कल से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके असर से फिर से एक बार प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. अभी भी राजस्थान से आ रही चक्रवाती हवाओं की वजह से प्रदेश में कई जगह इसका असर देखने को मिलेगा, मौसम विभाग का मानना है कि आज भी देर शाम तक ग्वालियर चंबल संभाग के कुछ क्षेत्रों के साथ-साथ रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, जबलपुर के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ आंधी और बारिश के आसार हैं. बताया जा रहा है कि भोपाल और इंदौर संभाग में कल तक मौसम साफ रहेगा, जिसके कारण इन दोनों संभागों में तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, परंतु अभी भी तापमान का पारा 45 डिग्री तक जाने की संभावना नहीं है.