भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में सक्रिय हुए एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में परिवर्तन आया है, राजधानी सहित कई जिलों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी जारी है. मौसम में हुए अचानक बदलाव की वजह से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जा रही है, हालांकि बादलों की वजह से मौसम में उमस बनी हुई है. बताया जा रहा है कि अभी आगामी 48 घंटे तक मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा और उसके बाद फिर से मौसम सामान्य हो जाएगा.
कैसा रहेगा आज का मौसम:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार मौसम में अचानक आए इस परिवर्तन की वजह से प्रदेश के कई जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बने एक वेदर सिस्टम की वजह से मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है, इस वेदर सिस्टम को अरब सागर से नमी मिल रही है जिसकी वजह से प्रदेश में बादलों का मेरा बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि इसकी वजह से प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं गरज-चमक की स्थिति रहेगी. भोपाल में भी आज सुबह से ही कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली है, इसके साथ ही जबलपुर सहित संभाग के जिलों में मौसम में आंशिक बदलाव होगा, संभाग के कई जिलों में हल्के बादल भी छा सकते हैं. आज देर शाम तक इंदौर, उज्जैन संभाग में भी इस वेदर सिस्टम के प्रभाव से बादल छाएंगे और बूंदाबांदी के आसार बनेंगे.