भोपाल।मध्यप्रदेश में कल शाम से मौसम बदल गया है राजधानी सहित कई जगहों पर कल शाम को बादल छाए और बूंदाबांदी हुई, मध्य प्रदेश मौसम विभाग की माने तो प्रदेश मे नए वेदर सिस्टम के एक्टिवेट होने की वजह से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. अभी 10 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम इसी तरह का बना रहेगा, जिसके चलते तापमान में वृद्धि नहीं होगी. इसके अलावा प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में वेदर सिस्टम की वजह से ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा, संभाग के अधिकांश जिलों में बादल छाएंगे और बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. माना जा रहा है कि इस बार प्रदेश में 15 अप्रैल के बाद ही तेज गर्मी का दौर शुरू होगा.
कैसा रहेगा आज का मौसम:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में आगामी 24 घंटों में भोपाल में अगले 3 दिन हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है, इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलो में बादल छाए रहने की संभावना है. प्रदेश के धार इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शहडोल और उमरिया में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही इन जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और कहीं-कहीं बारिश होने की आशंका जताई गई है, उत्तर भारत में हो रहे मौसम के बदलाव का असर प्रदेश में भी कई जिलों में देखने को मिलेगा. ऐसे में अभी प्रदेश में तेज गर्मी का दौर 15 अप्रैल के बाद ही आने की संभावना है.