भोपाल।मध्य प्रदेश में राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में कल देर शाम से मौसम में बदलाव दिखने लगा है. प्रदेश में एक्टिव हुए नए वेदर सिस्टम की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक मौसम फिर से एक बार बिगड़ सकता है. आज राजधानी सहित आस पास के जिलो में बूंदाबांदी हो सकती है, वहीं ग्वालियर चंबल नर्मदापुरम, रीवा और उज्जैन संभाग में बादल छा सकते है. वहीं ग्वालियर चंबल संभाग में आने वाले दिनों में फिर से बादल छाने के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं.
कब से पड़ेगी गर्मी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में हुए मौसम के परिवर्तन के कारण आज से प्रदेश के मौसम में भी तेजी से बदलाव होगा. नए वेदर सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है जिसका असर प्रदेश में आज से दिखाई देगा, आने वाले दो से तीन दिनों तक को बादल छाएंगे और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इसी के चलते अभी प्रदेश में दिन के तापमान में बहुत तेजी से तापमान नहीं बढेगा. इसके अलावा आने वाले दिनों में एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिसका ग्वालियर-चंबल संभाग में इसका असर 10 तारीख को नजर आ सकता है. 15 अप्रैल तक तेज गर्मी पड़ने के आसार कम है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत और राजस्थान से गर्म हवाए नहीं आएगी, जिसके चलते 20 अप्रैल तक प्रदेश में अभी लू के आसार नहीं हैं. माना जा रहा है अप्रैल अंत तक गर्मी का असर देखने को मिल सकता है.