MP Weather Update Today 31 December 2023:मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, प्रदेश में फिलहाल कोहरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रदेश में कई जिलों में भारी कोहरे की वजह से रात के समय और सुबह के समय भारी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. कोहरे की वजह से उत्तर भारत सहित कई जगहों पर सड़क यातायात के साथ रेल यातायात पर हवाई यातायात पर भी प्रभाव पड़ रहा है. कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम देखने को मिली रही है, ऐसे में सुबह और रात में लोगो को आवागमन बाधित हो रहा है. ऐसे में प्रदेश में दिन और रात का तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री ज्यादा देखने को मिल रहा है. आने वाले 2 से 3 दिनों में बादलों के छाने की और कई दिनों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिसके बाद एक बार फिर से जनवरी में पहले सप्ताह में प्रदेश में अच्छी ठंड देखने को मिलेगी.
पड़ेगी कड़ाके की ठंड:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसकी वजह से प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग में घने कोहरे के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा भोपाल, रीवा, सतना, मऊगंज, सीहोर, छतरपुर, टीकमगढ़, निमाड़ी जिले में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सबसे कम तापमान खजुराहो में 8 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि सबसे अधिक तापमान दिन के समय खंडवा और खरगोन में 30 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.