भोपाल।मध्यप्रदेश के मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अलग-अलग वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके चलते प्रदेश के मौसम में बार-बार बदलाव हो रहा है. एक ओर जहां दिन में तेज धूप से गर्मी और तापमान बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर शाम को बादल छाने के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. रुक-रुक कर बूंदाबादी भी हो रही है. शनिवार को भी प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश के होने के आसार हैं. अप्रैल के अंत में फिर से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा.
रात में चली तेज हवाएं, बूंदाबांदी :राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात को भी तेज हवाएं चली और बूंदाबांदी हुई. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बने चक्रवात के घेरे को अरब सागर से मिल रही नमी के कारण प्रदेश में आ रही हवाएं मौसम पर प्रभाव डाल रही हैं. जिसके चलते तापमान में एकदम तेजी आने की संभावना नहीं है. भोपाल समेत पूरे प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को भी गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहने का अनुमान है. इंदौर और उज्जैन संभाग में आने वाले दो दिनों में सुबह से तेज धूप रहेगी वहीं दूसरी ओर दोपहर बाद बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.