भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम इस समय शुष्क बना हुआ है, एक ओर जहां दिन ओर रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है और प्रदेश से मानसून की विदाई लगभग तय हो गई है, वहीं दूसरी ओर अगले दो से तीन दिनों में मौसम में बदलाव आने की सम्भवना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अभी हवा का रुख उत्तरी और उत्तर पश्चिम है, जिससे मौसम में नमी कम होने की वजह से प्रदेश में आसमान साफ है. लेकिन एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पश्चिमी में सक्रिय होने वाला है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में कहीं कहीं बादल छा सकते हैं और कुछ जगह पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
एमपी में दिन का तापमान बढ़ा:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार एक तरफ अभी अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के मौसम में दिन का तापमान बढ़ा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ उत्तरी हवा के कारण अगले आने वाले दिनों में रात में तापमान में गिरावट के कारण हल्की ठंड देखी जा रही है. लेकिन अभी अगले दो दिनों में दिन का तापमान बढ़ा रहेगा, जिसके कारण इस मौसम में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि कई जिलों में दिन का तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.