भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आसपास एक प्रति चक्रवात बन रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में हवाओं का रुख दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है. लेकिन 12 नवंबर के बाद बंगाल की खाड़ी में एक नए विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद की प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने का अनुमान है. इसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. प्रदेश में इस सिस्टम के 4 से 5 दिन तक सक्रिय रहने से ठंड का दौर शुरू होने की सम्भवना जताई जा रही है. MP Weather Update
नया वेदर सिस्टम होगा सक्रिय :मध्य प्रदेश मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अभी अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हवाओं के रुख के चलते दिन का तापमान अधिकतर जिलों में सामान्य से अधिक बना रहेगा. जिसकी वजह से प्रदेश के सभी जिलो में न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन अभी देखने को नही मिलेगा, लेकिन जो नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है. उसके प्रभाव से सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रायसेन, विदिशा जिलों में हल्की बारिश के साथ साथ कुछ जिलो में बूंदाबांदी होने से मौसम में बदलाव के साथ दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही हवाओ के रुख में परिवर्तन के चलते आने वाले दिनों में मंडला, बालाघाट सहित जबलपुर संभाग के जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. MP Weather Update