मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में 12 नवंबर से तेजी से गिरेगा तापमान, कई जिलों में बादल छाने व हल्की बारिश के आसार - World Meteorological Organization report

मध्यप्रदेश में दीपावली यानी 12 नवंबर से मौसम में तेज बदलाव आने की संभावना है. तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. इसके साथ ही कुछ जिलों में बादल छाने और हल्की बारिश की भी संभावना है. MP Weather Update

MP Weather Update
मध्यप्रदेश में 12 नवंबर से तेजी से गिरेगा तापमान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 9:48 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आसपास एक प्रति चक्रवात बन रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में हवाओं का रुख दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है. लेकिन 12 नवंबर के बाद बंगाल की खाड़ी में एक नए विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद की प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने का अनुमान है. इसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. प्रदेश में इस सिस्टम के 4 से 5 दिन तक सक्रिय रहने से ठंड का दौर शुरू होने की सम्भवना जताई जा रही है. MP Weather Update

नया वेदर सिस्टम होगा सक्रिय :मध्य प्रदेश मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अभी अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हवाओं के रुख के चलते दिन का तापमान अधिकतर जिलों में सामान्य से अधिक बना रहेगा. जिसकी वजह से प्रदेश के सभी जिलो में न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन अभी देखने को नही मिलेगा, लेकिन जो नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है. उसके प्रभाव से सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रायसेन, विदिशा जिलों में हल्की बारिश के साथ साथ कुछ जिलो में बूंदाबांदी होने से मौसम में बदलाव के साथ दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही हवाओ के रुख में परिवर्तन के चलते आने वाले दिनों में मंडला, बालाघाट सहित जबलपुर संभाग के जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. MP Weather Update

Also Read:

विश्व मौसम विज्ञान संगठन की रिपोर्ट :मध्य प्रदेश में फिलहाल एक-दो जिलो को छोड़कर अभी भी रात के तापमान बहुत ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है. वहीं दिन का तापमान भी 30 से 35 डिग्री के बीच बना हुआ है. वहीं, विश्व मौसम विज्ञान संगठन की भी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि दुनियाभर में अलनीरो का भी प्रभाव बना हुआ है और अभी नवंबर 2023 से जनवरी 2024 तक इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बना रहेगा. विश्व मौसम संगठन का कहना है कि इसके असर से जमीन और समुद्र के तापमान में बढ़ोतरी होगी. देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के बाद वहां से चलने वाली उत्तरी हवाएं प्रदेश में तेज ठंडक लाएगी. इसके साथ ही अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. MP Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details