मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update : उत्तरी हवाएं लाएंगी तेज ठंड का दौर, 20 नवंबर से तेजी से बदलेगा तापमान, कई जिलों में हल्की बारिश के आसार - 20 नवंबर से तेजी से बदलेगा तापमान

मध्यप्रदेश में 20 नवंबर से तेज ठंड का दौर शुरू होने की संभावना है. उत्तर की ओर से आने वाली हवाओं के कारण प्रदेश में तापमान तेजी से गिरेगा. इसके साथ ही 17 से 22 नवंबर तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के भी आसार बन रहे हैं. MP Weather Update

MP Weather Update
उत्तरी हवाएं लाएगी तेज ठंड का दौर, 20 नवंबर से तेजी से बदलेगा तापमान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 9:36 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा रही है. हालांकि अभी दिन में ठंडक नहीं है. सूर्यास्त के बाद मौसम में तेजी से ठंडक शुरू हो जाती है, जोकि सुबह तक बनी रहती है. सुबह 9 के बाद तापमान में एक बार फिर से तेजी आना शुरू हो जाती है. ऐसे में माना जा रहा है कि बुधवार से सक्रिय होने वाले वेदर सिस्टम की वजह से हवाओं का रुख बदलेगा और प्रदेश में ठंड का दौर शुरू होगा. MP Weather Update

तेजी से होगा मौसम में बदलाव :मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है और इसके साथ ही हवाओं की गति भी कम है. जिसके कारण अभी दिन और रात के तापमान में अन्य सालों जैसी कमी देखने को नही मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि प्रदेश में एक वेस्टर्न डिस्टरबेन्स सक्रिय होने वाला है, जिससे हवाओं का रुख बदलेगा. बुधवार से बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर प्रदेश के मौसम में आने वाले दो से तीन दिनों में देखा जाएगा. इस कारण कई जगहों पर बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है. हवाओ का रुख एक बार उत्तर पश्चिम की और होते ही मौसम में तेजी से बदलाव दर्ज किया जाएगा. MP Weather Update

लोगों को ठंड का इंतजार :ग्वालियर-चम्बल संभाग के साथ ही रीवा और बुंदेलखंड में तापमान तेजी से नीचे आएगा. वहीं 20 नवम्बर के बाद मालवा और निमाड़ में भी ठंडी हवाएं अपना असर दिखाना शरू करेंगी. काफी सालों के बाद ऐसा हुआ है कि नवंबर का दूसरा सप्ताह खत्म होने वाला है और ठंड ने अभी पूरी तरह से अपनी दस्तक नहीं दी है. लोग ठंड के मौसम का इंतजार कर रहे हैं.

ALSO READ:

इन जिलों में बारिश की संभावना :मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 17 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन जिले के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होगी. अगले महीने 5 दिसम्बर के बाद प्रदेश में शीत लहर चलने की स्थिति बन सकती है. MP Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details