भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा रही है. हालांकि अभी दिन में ठंडक नहीं है. सूर्यास्त के बाद मौसम में तेजी से ठंडक शुरू हो जाती है, जोकि सुबह तक बनी रहती है. सुबह 9 के बाद तापमान में एक बार फिर से तेजी आना शुरू हो जाती है. ऐसे में माना जा रहा है कि बुधवार से सक्रिय होने वाले वेदर सिस्टम की वजह से हवाओं का रुख बदलेगा और प्रदेश में ठंड का दौर शुरू होगा. MP Weather Update
तेजी से होगा मौसम में बदलाव :मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है और इसके साथ ही हवाओं की गति भी कम है. जिसके कारण अभी दिन और रात के तापमान में अन्य सालों जैसी कमी देखने को नही मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि प्रदेश में एक वेस्टर्न डिस्टरबेन्स सक्रिय होने वाला है, जिससे हवाओं का रुख बदलेगा. बुधवार से बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर प्रदेश के मौसम में आने वाले दो से तीन दिनों में देखा जाएगा. इस कारण कई जगहों पर बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है. हवाओ का रुख एक बार उत्तर पश्चिम की और होते ही मौसम में तेजी से बदलाव दर्ज किया जाएगा. MP Weather Update