भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में अभी कोई बदलाव की संभावना नहीं है. राजधानी सहित सभी जिलों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के काफी जिलो में दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उत्तर भारत, राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाएं मध्य प्रदेश में तापमान को तेजी से बढ़ा रही हैं. ऐसे में अभी लोगों को गर्मी से निजात मिलने की संभावना नहीं है. प्रदेश में आज रविवार को कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा भी जा सकता है.
कई जिलों में लू की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में हवाओं का रुख तेजी से बदल रहा है. ऐसे में हवाएं अब दक्षिण से पूरब की ओर ना चल कर उत्तर से पश्चिम की ओर चल रही हैं. जिसके कारण प्रदेश में तेज गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात की दिशा बदल जाने की वजह से प्रदेश के मौसम में उसका प्रभाव नहीं पड़ेगा और अभी पूरे मई के महीने में और 10 से 15 जून तक प्रदेश में गर्मी का दौर यूं ही जारी रहेगा. प्रदेश के धार, रतलाम, नीमच, शाजापुर, खंडवा और खरगोन में आज रविवार को भी दिन में 45 डिग्री से ज्यादा तापमान जा सकता है. साथ ही इन जिलों में लू चलने की भी संभावना जताई गई है.