भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से परिवर्तन हो रहा है. जहां अप्रैल के पूरे महीने में बादल और बारिश की वजह से तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा. वहीं मई के महीने में लगातार तेज गर्मी की वजह से तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच पहुंच रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि 15 मई के बाद प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का मानना है कि शनिवार व रविवार को प्रदेश के कुछ जिलो में हल्के बादल छा सकते हैं और बूंदाबांदी हो सकती है पर तापमान में इसका बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
निमाड़, मालवा व बुंदेलखंड में पारा लाल :मध्य प्रदेश के निमाड़, मालवा के साथ ही बुंदेलखंड के खजुराहो व टीकमगढ़ में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है. इसके साथ ही दिन में गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को परेशान कर सकते हैं. प्रदेश में 15 मई के बाद लू चलने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग का मानना है कि अब दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिलेगी. ऐसे में ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ ही छतरपुर, नौगांव, खजुराहो व पन्ना में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.