भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. पचमढ़ी में रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. इसके साथ ही ग्वालियर, दतिया, राजगढ़ और खरगोन में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना है. लेकिन अभी भी दिन के तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. प्रदेश में अभी भी दिन के समय 30 से 33 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के मौसम पर असर देखने को मिल सकता है. MP weather update
मावठा गिरने के आसार :आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में बदलाव आ सकता है. पश्चिमी हिस्से में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कई जिलों में मावठा गिरने के भी आसार हैं. जिसकी वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और तेज सर्दी पड़ना शुरू हो जाएगी. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी मौसम में जो परिवर्तन देखने को मिल रहा है, उसकी वजह उत्तरी हवाओं की रफ्तार बढ़ना है. इस कारण ठंड अभी शाम व रात में और सुबह के समय दस्तक दे रही है. लेकिन जैसे ही सूर्योदय होता है और सूरज की सीधी किरणे धरती पर पड़ती हैं तो तापमान में तेजी आना शुरू हो जाती है. MP weather update