भोपाल।मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार हवाओं के रुख में बदलाव के कारण अभी एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान और अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय बना हुआ है. इसके साथ ही गुजरात और राजस्थान के पास एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है. इसके साथ ही हवाओं का रुख प्रदेश के आसपास पूर्वी पश्चिमी हवाओं का आपस में संयोजन होने की भी संभावना है, जिसकी वजह से 25 नवंबर को राजस्थान और गुजरात से लगे जिलों में हल्की बारिश के साथ कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
3 दिन तक वेदर सिस्टम का प्रभाव :इसके बाद यह वेदर सिस्टम अगले तीन दिन तक मध्य प्रदेश के मौसम पर अपना प्रभाव डालता रहेगा. शनिवार से एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है. इस नए वेदर सिस्टम का असर प्रदेश में दिखाई देगा मौसम प्रणाली की सक्रियता के चलते अरब सागर से नमी मध्यप्रदेश तक पहुंचेगी और बदल छाएंगे, जिससे शनिवार व रविवार को प्रदेश के कई शहरों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में आज से मौसम में तेजी से बदलाव आएंगा.