भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में हो रहे परिवर्तन से सभी हैरान हैं. जिन दिनों भीषण गर्मी पड़नी चाहिए, उन दिनों ऐसी बारिश हो रही है कि अगस्त का महीना याद आ जाता है. प्रदेश में राजधानी सहित अनेक जिलों में बुधवार शाम को मौसम में एकदम से बदलाव आया और तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. राजधानी सहित उज्जैन संभाग व अन्य जगहों पर देर शाम हुई बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट आई. इसके साथ ही कई जगहों पर आंधी और हवा की वजह से विद्युत सप्लाई प्रभावित रही. मध्य प्रदेश में इस समय एक्टिव वेदर सिस्टम के चलते आगामी 2 से 3 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
चार वेदर सिस्टम सक्रिय :मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय अलग-अलग जगहों पर तीन से चार वेदर सिस्टम एक्टिवेट हैं. जिसकी वजह से प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही गुरुवार को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रभाव से आने वाले चार से पांच दिनों प्रदेश के कई जिलो में बादल छाने के साथ गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश में एक्टिव वेदर सिस्टम को अभी अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है.