भोपाल।मध्यप्रदेश में अभी 4 से 5 दिनों से वेदर सिस्टम एक्टिवेट होने की वजह से प्रदेश में तेजी से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. बीते दिन भी राजधानी समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिसकी वजह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में बीती दोपहर में हुई तेज बारिश के बाद तापमान में 5 से 7 डिग्री तक कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले 3 से 4 दिनों तक मौसम यूं ही बना रहेगा और जैसे ही यह वेदर सिस्टम कमजोर होंगे. उसके बाद फिर से एक बार गर्मी का दौर शरू हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ इस बेमौसम बरसात की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है. कई जगह पर तेज हवा और बारिश की वजह से खड़ी फसलें खेतों में गिर गई है. मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर बारिश आंधी और ओलावृष्टि की संभावनाएं जताई है.
15 अप्रैल तक इन जगहों में बूंदाबांदी होने की संभावनाः मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार बीते दिन से मौसम में आए परिवर्तन का असर अभी बना रहेगा. प्रदेश में भोपाल और इंदौर संभाग में रविवार को भी बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं ग्वालियर चंबल संभाग में बादल छाने के साथ गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो अभी 15 अप्रैल तक प्रदेश के जबलपुर उज्जैन इंदौर भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है. वही माना जा रहा है कि इस वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने तक तक तेज गर्मी पड़ने और प्रदेश में लू के आसार कम है. अप्रैल अंत तक गर्मी का असर देखने को मिल सकता है. वेदर सिस्टम का असर खत्म होने के बाद 13 अप्रैल से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी का अनुमान है. लेकिन यह सामान्य से कम रहेगा. रात के तापमान में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है पर दिन में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं.