MP Weather Update: आज कई जिलों में बरसेंगे इंद्रदेव, 10 जून से प्री मानसून होगा एक्टिव - Pre monsoon will be active in MP from June 10
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आज रविवार को राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. वातावरण में नमी बढ़ने से फिर से एक बार बादल छाने लगे हैं. इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून के बाद से प्री मानसून एक्टिव हो जाएगा.
मध्य प्रदेश मौसम विभाग
By
Published : Jun 4, 2023, 10:37 AM IST
भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम में तेजी से परिवर्तन हो रहा है. शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बादलों के साथ बारिश दर्ज की गई है. राजधानी में भी दिन में कई जगहों पर रुक रुक कर बारिश हुई, जिसके चलते शाम 6 बजे तक तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर गया. मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले दो दिनों तक मौसम में इस तरह के बदलाव होते रहेंगे. प्रदेश में आज रविवार को भी 3 संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा 6 जून से मौसम सामान्य होने की बात कही जा रही है.
मध्य प्रदेश मौसम विभाग
कई जिलों में बारिश की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज रविवार को प्रदेश में राजधानी सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, शाम होने तक उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में भी बूंदाबांदी और बारिश की संभावना जताई जा रही है. जबलपुर संभाग में मौसम में बदलाव देखा जाएगा, वहां भी शाम से बादल छाए रह सकते हैं और कल सोमवार को कई जिलों में बारिश हो सकती है.
दिन और रात के तापमान में गिरावट की संभावना: बताया जा रहा है कि राजस्थान में एक प्रतिचक्रवात सक्रिय हुआ है जिसकी वजह से प्रदेश के मौसम में इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ साथ हवाओं का रुख भी दक्षिण-पश्चिमी हो गया है, इसके कारण वातावरण में नमी बढ़ने से फिर से एक बार बादल छाने लगे हैं और बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
10 जून से प्री मानसून होगा एक्टिव: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में प्रदेश में भोपाल, उज्जैन व ग्वालियर चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. बताया जा रहा है कि रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, देवास, नीमच, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा और मंदसौर में भी मौसम बिगड़ सकता है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, ग्वालियर-चंबल के जिले भिंड और मुरैना के कुछ हिस्से में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. हवाओं का रुख बार बार बदलने से प्रदेश में मानसून के 18 से 20 जून तक प्रदेश में आने की उम्मीद है. लेकिन 10 जून के बाद मौसम में प्री मानसून एक्टिविटी देखने को मिलेगी.