भोपाल।मध्यप्रदेश के मौसम में अब तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार देर रात से मौसम का मिजाज बिगड़ गया. अभी आने वाले 3 दिन में भी मौसम ऐसा ही रहने की संभवना है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. 30 नवंबर के बाद बारिश का दौर थम जाएगा. इसके बाद दिन व रात के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड अपने तीखे तेवर दिखाएगी. Rain in most of districts of MP
दिसंबर से कड़ाके की ठंड :दिसंबर में कड़ाके की ठंड के साथ शीततलहर और कोहरा छाने के आसार हैं. रविवार देर रात को राजधानी सहित प्रदेश के इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई है. कई जगहों पर बिजली गिरने की भी सूचना है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पाकिस्तान और उसके आसपास बना हुआ था. उसके साथ साथ दक्षिण पूर्वी एवं उससे लगे दक्षिण पश्चिमी अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इसके अलावा अरब सागर में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से विपरीत दिशाओं की हवा पूर्वी-पश्चिमी के संयोजन की स्थिति बन रही है. जिससे अरब सागर से आ रही नमी के वजह से अभी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. Rain in most of districts of MP